Saturday, June 7, 2014

दर्द

जाने ये कौन सा दर्द है
जिसे मैं कभी समझ नहीं पाई
भागती रही हूँ इससे हमेशा
कभी बैर के पेड़ से टकराकर ख़याल हो गई हूँ
कभी कीचड़ में गिरकर मैली हो गई हूँ

जाने कौन सी हिम्मत चाहिए
इस दर्द से गुजरने के लिए
मैं तो हमेशा भागती ही आई हूँ

हज़ारों कोशिशे की हैं मैंने
इसे अपने अंदर से मिटाने की
इसके अस्तित्व को भूल जाने की
पर ये भी जिद्दी ठहरा
टस से मस नहीं हुआ

चल,
जब तुझे मेरा साथ छोड़ना ही नहीं है
तो दोस्त बन जाते हैं
मैं भागना छोड़ देती हूँ
तू पीछा करना छोड़ दे
ज़िन्दगी का सफर साथ में तय कर लेते हैं

No comments:

Post a Comment