इक दिन छोड़ के जाना है,
ये दुनिया का मेला !
काहे तूने समझ लिया मुसाफिर,
यहाँ घर है तेरा !
उदास होता है, घबराता है,
जब बदलता है इक शहर से दूसरा शहर !
कैसे मुस्कुराकर छोड़ेगा,
जाहाँ सारा मुसाफिर !
रोता है दुआएँ मांगता है
जब हलका सा दर्द हो तेरे अपनों को,
तो बता, किस तरहे से बिदाई देकर जायेगा,
अपने ज़िगर के टुकड़ों को मुसाफिर!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment